ओटावा : कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने कनाडाई नागरिक और अलगाववादी सिख नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या (Hardeep Singh Nijjar Murder) में भारत सरकार के एजेंटों का हाथ होने का आरोप लगाकर अपनी मुश्किलें अधिक बढ़ा ली हैं।
PM ट्रूडो (PM Trudeau) को इस आरोप पर देश में कम समर्थन मिला है। कुछ लोगों को कहना है कि प्रधानमंत्री ने अपनी घरेलू राजनीतिक दिक्कतों से ध्यान हटाने के लिए आधी-अधूरी खुफिया जानकारी दी है।
ट्रूडो के पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और इंटेलीजेंस चीफ रिचर्ड फाडेन का कहना है, वैसे उन्हें ऐसा करने से कोई फायदा नहीं है। वे कहते हैं, कनाडा को भारत से कूटनीतिक खींचतान में जीतने के लिए अपने सहयोगी देशों की जरूरत है। उनके बिना कनाडा अपने दम पर भारत का मुकाबला नहीं कर सकता है।
अगले दो साल में चौथी बार चुने जाने के लिए तैयारी कर रहे प्रधानमंत्री के लिए भारत से विवाद कठिन समय में खड़ा हुआ है। 2015 के बाद ट्रूडो तीन चुनाव जीत चुके हैं। हर बार उनका बहुमत कम हो रहा है। 2021 में उनकी पार्टी संसद में अल्पमत में थी।
सोशलिस्ट न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी से असहज समझौते के कारण ट्रूडो बहुमत कायम रख सके हैं। कई लोगों को संदेह है कि वे 2025 तक अपना कार्यकाल पूरा कर पाएंगे। सत्ता में आठ साल रहने के बाद ट्रूडो की रेटिंग 27 प्रतिशत के एतिहासिक निम्नतम स्तर पर है। 2021 में उनकी रेटिंग लगभग 40 प्रतिशत थी। उनके कंजरवेटिव प्रतिद्वंद्वी पियरे पोइलिवरे की लोकप्रियता 37 प्रतिशत पर है। मिडिल क्लास के बीच ट्रूडो की लोकप्रियता कम हुई है।
जी20 ग्रुप में कुछ देशों की धारणा है कि कनाडा गिरावट पर है। वैसे, ट्रूडो के शासन में कनाडा की जीडीपी 13 प्रतिशत बढ़ी है। यह अमेरिका से थोड़ी कम और यूरोप से बहुत अधिक है।
ट्रूडो की मुश्किलें भारत तक सीमित नहीं
लेकिन, रहन-सहन और हाउसिंग का खर्च अधिक होने से समस्या है। सालाना महगाई जून 2022 के 8 प्रतिशत के शिखर से नीचे आई है। अभी हाल उसमें फिर उछाल आया है।
कनाडा उन देशों में शामिल है जहां मकान खरीदना बहुत कठिन है। टूडो के प्रधानमंत्री बनने के बाद आय की तुलना में मकानों के मूल्य 45 प्रतिशत बढ़े हैं। हाउसिंग संकट पर ट्रूडो की कैबिनेट को जानकारी देने वाले अर्थशास्त्री माइक मोफ्ट कहते हैं, मकानों की कीमतों और आय के बीच संबंध के मामले में कनाडा की स्थिति अमीर देशों के ग्रुप ओइसीडी में सबसे बदतर है। कनाडा की स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा रही हैं। एक सर्वे में केवल 48 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं से संतुष्ट हैं।
विदेश नीति के संबंध में ट्रूडो की मुश्किलें भारत तक सीमित नहीं हैं। नाटो गठबंधन के देश कनाडा के मामूली रक्षा खर्च से असंतुष्ट हैं। यह GDP का केवल 1.2 प्रतिशत है। 2018 में चीन में दो कनाडियन नागरिकों (Canadian Citizens) की गिरफ्तारी के बाद चीन से कनाडा के संबंध बिगड़े हैं। ट्रूडो ने कनाडा के चुनावों में चीनी हस्तक्षेप की जांच कराने पर दूसरे देशों से सलाह मांगी है।