नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी को खतरनाक स्टेज का कैंसर, भावुक पोस्ट कर कहा- आपका इंतजार नहीं कर सकती क्योंकि…

भावुक पोस्ट (Sentimental Post) करते Sidhu ने कहा कि उनके पति उस अपराध के लिए जेल में सजा काट रहे है, जो उन्होंने की ही नहीं है, इसमें शामिल सारे लोगों को माफ कर दीजिए

News Aroma Media
3 Min Read

चंडीगढ़ः Navjot Singh Sidhu की पत्नी को खतरनाक स्टेज का कैंसर (Cancer) है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए दी।

इसके चलते बुधवार दोपहर चंडीगढ़ (Chandigarh) में उनकी सर्जरी (Surgery) की जाएगी।

भावुक पोस्ट (Sentimental Post) करते Sidhu ने कहा कि उनके पति उस अपराध के लिए जेल में सजा काट रहे है, जो उन्होंने की ही नहीं है, इसमें शामिल सारे लोगों को माफ कर दीजिए।

माफ करना आपका इंतजार नहीं कर सकती

हर दिन बाहर आपका इंतजार करना शायद आपसे ज्यादा दुखी हूं..हमेशा की तरह आपके दर्द को दूर करने की कोशिश में हूं।

बार-बार आपको न्याय (Justice) से वंचित देखकर आपका इंतजार कर रही हूं।

- Advertisement -
sikkim-ad

सच बहुत शक्तिशाली होता है लेकिन उसकी परीक्षा बार-बार होती है।

कलियुग .. माफ करना आपका इंतजार नहीं कर सकती क्योंकि यह खतरनाक कैंसर दूसरी स्टेज (Second Stage Cancer) पर है।

बता दें कि सिद्धू रोडरेज मामले (Road Rage Case) में पटियाला जेल (Patiala Jail) में सजा काट रहे है।

नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी को खतरनाक स्टेज का कैंसर, भावुक पोस्ट कर कहा- आपका इंतजार नहीं कर सकती क्योंकि... Cancer of dangerous stage to Navjot Singh Sidhu's wife, said in an emotional post - Can't wait for you because...

1 अप्रेल को जेल से बाहर आ सकते है सिद्धू

पहले चर्चा थी कि सिद्धू जनवरी को रिहा हो रहे है पर यह रिहाई नहीं हो सकी। अब चर्चा है कि सिद्धू 1 अप्रेल को जेल से बाहर आ सकते है।

दरअसल, सिद्धू को 19 मई 2022 को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने एक साल की कैद की सजा सुनाई थी। इस लिहाज से उन्हें 18 मई तक जेल में रहना पड़ना था।

नियमों के मुताबिक कैदियों को एक महीने 4 दिन की छुट्टी दी जाती है पर सिद्धू ने इस दौरान एक दिन की भी छुट्टी नहीं ली।

इसके लिहाज से उनकी सजा 48 दिन पहले मार्च के आखिर तक पूरी हो जाएगी और वह 1 अप्रेल को जेल से बाहर आ सकते है।

Share This Article