बीजिंग: चीन की कैनसिनो बायोलॉजिक्स इंक को एक स्वतंत्र डेटा निगरानी समिति के निष्कर्षों के समर्थन के साथ अपनी कोविड-19 वैक्सीन के तीसरे चरण के परीक्षणों को जारी रखने के लिए हरी झंडी मिल गई है।
हालिया मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि स्वतंत्र समिति ने दवा निर्माता की कोविड-19 वैक्सीन को तीसरे चरण के परीक्षण डेटा के अंतरिम विश्लेषण के तहत अपनी पूर्व-निर्दिष्ट प्राथमिक सुरक्षा और प्रभावकारिता के लक्ष्यों को पूरा करते हुए पाया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, वैक्सीन से संबंधित कोई प्रतिकूल घटना (साइड इफेक्ट) देखने को नहीं मिली है।
इस वैक्सीन को कैन्सिनो बायोलॉजिक्स इंक और एकेडमी ऑफ मिल्रिटी साइंसेज द्वारा चीन की ओर से विकसित किया गया है।
चीन के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के एक अधिकारी वू युआनबिन ने पिछले साल सितंबर में कहा था कि कैनसिनो बायोलॉजिक्स इंक को यूरोप और एशिया के कुछ देशों में तीसरे चरण के नैदानिक परीक्षणों (क्लीनिकल ट्रायल) का संचालन करने के लिए मंजूरी मिली है।