JSSC CGL परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने को लेकर अभ्यर्थियों ने की बाबूलाल मरांडी से मुलाकात, एक दिन बाद…

News Update
1 Min Read

JSSC CGL Exam : राज्य भर में निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आगामी 21 और 22 सितंबर को JSSC CGL की परीक्षा (JSSC CGL Exam) का आयोजन किया जाना है।

वहीं दूसरी ओर नक्सली संगठन भाकपा माओवादी भी 21 सितंबर से 27 सितंबर तक अपना स्थापना सप्ताह मनाएंगे। ऐसे में अभ्यार्थियों की मांग है कि परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाया जाए।

इसी मांग को लेकर आज BJP प्रदेश कार्यालय में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष Babulal Marandi  से JSSC CGL परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों ने मुलाकात की।

अभ्यर्थियों ने बाबूलाल मरांडी को सौंपा ज्ञापन

इस दौरान अभ्यर्थियों ने JSSC CGL परीक्षा की तारीख बदलने को लेकर बाबूलाल मरांडी को ज्ञापन सौंपा। अभ्यर्थियों का कहना है कि तय तारीख के अंतराल में ही झारखंड में नक्सली स्थापना दिवस मनाया जाता है और ऐसे समय में अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा में शामिल होना काफी जानलेवा हो सकता है। बाबूलाल मरांडी ने अभ्यर्थियों से यथासंभव मदद करने का आश्वासन दिया।

Share This Article