उम्र सीमा पार कर चुके अभ्यर्थियों को UPSC परीक्षा देने का एक और मौका नहीं मिलेगा

Central Desk
1 Min Read

नई दिल्ली: उम्र सीमा पार कर चुके लोगों को यूपीएससी परीक्षा देने का एक और मौका नहीं मिलेगा।

सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना के चलते पिछले साल अपनी आखिरी यूपीएससी परीक्षा न देने वाले अभ्यर्थियों को एक और मौका देने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी है।

पिछले 9 फरवरी को कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था।

सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने उन लोगों को एक और मौका देने की बात कही थी, जिनकी परीक्षा देने की उम्र बची हुई है लेकिन आयु सीमा पार कर चुके लोगों को मौका देने से मना किया था।

सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ताओं की ओर से वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने कहा था कि कोरोना की वजह से काफी आवेदक यूपीएससी की प्रीलिम्स की अक्टूबर 2020 में हुई परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article