Cane Bomb Found in Latehar: गुरुवार को महुआडांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत रेंगाई गांव में एक केन बम (Cane Bomb) बरामद होने की सूचना है।
गांव में केन बम मिलने की सूचना के बाद ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। लोगों को यह समझ नहीं आ रहा है कि आखिर किसने और क्यों यहां बम रखा होगा।
जानकारी मिलते हैं पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर बम निरोधक दस्ते के छानबीन की। अभी पता नहीं चल पाया है कि यह बम ही है या कुछ और है।
पुलिस पुलिस में भी इस बारे में स्पष्ट रूप से कुछ नहीं बताया है। लातेहार SP Kumar Gaurav ने बताया कि मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन कर रही है। छानबीन पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
संदिग्ध स्थल की घेराबंदी
जानकारी के अनुसार, रेंगाई गांव निवासी जजीत खलखो के घर के पास एक केन बम होने की सूचना पुलिस को दी गई थी। पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और संदिग्ध स्थल की घेराबंदी कर दी।
पुलिस टीम द्वारा इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को भी दी गई। बाद में बम निरोधक दस्ते को डॉग स्क्वॉड (Dog Squad) के साथ घटनास्थल पर बुलाया गया। बम निरोधक दस्ता स्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन कर रही है।