मुझे राष्ट्र-विरोधी नहीं कह सकते, मैंने सिर्फ लोकतंत्र पर सवाल उठाया’: राहुल गांधी

ऐसे बयानों के बाद राहुल गांधी लगातार भारतीय जनता पार्टी (BJP) के निशाने पर बने हुए हैं

News Desk
4 Min Read

नई दिल्ली: इन दिनों राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपनी विदेश (Foreign) में दिए हुए भाषण को लेकर काफी ज्यादा चर्चे में है विपक्षी दल (Opposition Party) के नेता लगातार उन पर हमला कर रहे हैं, इसी क्रम में आज उन्होंने एक संसदीय पैनल बैठक (Parliamentary Panel Meeting) में ब्रिटेन (Britain) में अपने भाषण पर विस्तार से बातचीत की सूत्रों के मुताबिक Rahul Gandhi ने बैठक में कहा कि उन्होंने से भारत को लोकतंत्र पर सवाल उठाए हैं जिसके लिए उन्हें राष्ट्र विरोधी (Anti National) करार नहीं दिया जा सकता हाल में ही राहुल गांधी ब्रिटेन (Britain) दौरे पर थे इस दौरान उन्होंने सरकार को लेकर कई बड़े बयान दिए थे जिसके बाद वह लगातार भारतीय जनता पार्टी (BJP) के निशाने पर बने हुए BJP का आरोप है कि लोकतंत्र की स्थिति पर सवाल उठाकर राहुल ने देश का अपमान किया है

मुझे राष्ट्र-विरोधी नहीं कह सकते, मैंने सिर्फ लोकतंत्र पर सवाल उठाया': राहुल गांधी- Can't call me anti-national, I only questioned democracy: Rahul Gandhi

टिप्पणयों को लेकर बैठक में स्पष्टीकरण का अधिकार

इस बैठक में विदेश मंत्री S Jaishankar भी शामिल हुए थे। बैठक का उद्देश्य भारत की G20 अध्यक्षता पर चर्चा करना था। बैठक की शुरुआत में विदेश मंत्री (Foreign Minister) ने समिति के सदस्यों को G20 की अध्यक्षता पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी।

बैठक में राहुल गांधी की टिप्पणियों का BJP MPs ने विरोध किया कि यह इस विषय पर बोलने के लिए उपयुक्त मंच नहीं है।

वहीं, कुछ अन्य सांसदों ने भी इसका समर्थन किया, जबकि विपक्षी MPs ने इस बात का समर्थन किया कि राहुल गांधी को लंदन में दी गई अपनी टिप्पणयों (Comments) को लेकर बैठक में स्पष्टीकरण का अधिकार है।

- Advertisement -
sikkim-ad

मुझे राष्ट्र-विरोधी नहीं कह सकते, मैंने सिर्फ लोकतंत्र पर सवाल उठाया': राहुल गांधी- Can't call me anti-national, I only questioned democracy: Rahul Gandhi
G20 अध्यक्षता से ध्यान हटाने की कोशिश

सूत्रों ने आगे कहा कि BJP के कुछ MPs ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि इमरजेंसी भारत (India) के लोकतंत्र पर सबसे बड़ा धब्बा है और कुछ लोग भारत की G20 अध्यक्षता से ध्यान हटाने की कोशिश कर रहे हैं।

इस बीच जयशंकर ने Rahul Gandhi को इन बयानों का जवाब देने से रोक दिया और सभी नेताओं से संसद में इस पर बात करने के लिए कहा।

मुझे राष्ट्र-विरोधी नहीं कह सकते, मैंने सिर्फ लोकतंत्र पर सवाल उठाया': राहुल गांधी- Can't call me anti-national, I only questioned democracy: Rahul Gandhi

विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा

लंदन में राहुल की टिप्पणी (Comment) को लेकर देश में बड़ा विवाद खड़ा हो चुका है। संसद में भी लगातार यह मुद्दा बार-बार उठाया जा रहा है। संसद में बजट सत्र (Budget Session) का दूसरा चरण चल रहा है। BJP MPs ने सदन में राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की है।

बजट सत्र का पहला हफ्ता दोनों सदनों में विरोध और नारेबाजी के कारण ठीक ढंग से नहीं चल पाया वहीं विपक्ष अडानी समूह मामले में JPC जांच की मांग कर रहा है।

राहुल गांधी ने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी (Cambridge University) में कहा था कि भारतीय लोकतंत्र दबाव में है और विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है इस कारण हम कुछ कर नहीं पा रहे हैं। ऐसे बयानों के बाद राहुल गांधी लगातार भारतीय जनता पार्टी (BJP) के निशाने पर बने हुए हैं।

Share This Article