यूक्रेनी सेना के नियंत्रण में है राजधानी कीव : उप प्रमुख

News Desk
1 Min Read

कीव: कीव शहर के राज्य प्रशासन ने एक बयान में कहा कि रविवार सुबह तक राजधानी कीव यूक्रेनी बलों के नियंत्रण में है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, प्रशासन के पहले उप प्रमुख मायकोला पोवोरोज्निक ने कहा, कीव में स्थिति शांत है, राजधानी पूरी तरह से यूक्रेनी सेना के कब्जे में है। रात में दोनों सेनाओं के बीच काफी संघर्ष हुआ।

यूक्रेन की सरकार द्वारा संचालित यूके इनफार्म समाचार एजेंसी के अनुसार, यहां सोमवार सुबह आठ बजे (0600 जीएमटी) तक कर्फ्यू लागू है और इस अवधि के दौरान विशेष पास के बिना निजी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया है।

Share This Article