मुंबई: फिल्म गली बॉय में साथ काम कर चुके मशहूर रैपर धर्मेश परमार उर्फ एमसी तोड़फोड़ की कार हादसे में मौत हो गई है। वह 24 साल के थे।
एमसी तोड़ फोड़ ने गली बॉय के गाने ‘इण्डिया 91’ में अपनी आवाज दी थी। उनकी मौत की खबर से मनोरंजन जगत में शोक की लहर है।
रिपोर्ट्स के अनुसार धर्मेश की मृत्यु एक कार दुर्घटना में हुई है और बीते दिन यानी 21 मार्च को उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया।
हालांकि अभी तक परिवार या बैंड की तरफ से उनकी मौत की वजह की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। धर्मेश मुंबई के स्ट्रीट रैपर्स कम्युनिटी का जाना माना नाम थे ।
‘वार्ली रिवोल्ट’ जैसे गानों पर तोड़फोड़ के छंद बहुत लोकप्रिय हुए थे। ‘द वार्ली रिवोल्ट’ में अपनी कविता के साथ, एमसी तोड़ फोड़ सुर्खियों में आए। गुजराती रैप के लिए वे काफी ज्यादा मशहूर थे इसके साथ ही वह स्वदेशी नाम के सिंगिंग बैंड का भी हिस्सा थे ।
गरीब परिवार में पले बढ़े धर्मेश परमार का जीवन काफी संघर्षपूर्ण रहा लेकिन उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से बहुत छोटी उम्र में सफलता हासिल की थी।
उनके आकस्मिक निधन की खबर सामने आने से उनके तमाम चाहनेवाले सदमें में हैं। किसी को भी विश्वास नहीं हो रहा कि धर्मेश अब इस दुनियां में नहीं हैं।