गलत दिशा से आ रही कार और स्कूटी में टक्कर, महिला की टूट गई पैर

News Aroma Media
1 Min Read

जमशेदपुर : जमशेदपुर के साकची बसंत टाकीज के पास गलत दिशा से आ रही कार और स्कूटी में सोमवार को सुबह करीब 10 बजे टक्कर (Car And Scooty Accident) हो गई।

इस दुर्घटना में सोनारी निवासी महिला घायल हो गई है। जिसके बाद स्थानीय लोगों की सहायता से महिला को इलाज के लिए MGM Hospital पहुंचाया गया। वहीं मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों वाहनों को जब्त कर थाना ले गई।

दुर्घटना में महिला की टूट गई एक पैर

मिली जानकारी के अनुसार जब सोनारी निवासी पिंकी चटर्जी (Pinky chatterjee) साकची से गोलमुरी की ओर जा रही थी इसी बीच बसंत टाकीज के समीप वनवे रोड में गलत दिशा से आ रही कार से टक्कर हो गई।

स्कूटी सहित सड़क पर गिरने से महिला चोटिल हो गई जिसमे उसका एक पैर टूट गया है। वहीं घटना के बारे में घायल ने बताया कि वह अपनी माँ से मिलने गोलमुरी जा रही थी।

इसी बीच कार से टक्कर होने पर वह घायल हो गयी। फिलहाल पुलिस लिखित शिकायत (Written Complaint) मिलने के बाद न्याय संगत कार्यवाई करेगी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article