दुमका: दुमका-भागलपुर स्टेट हाइवे (Dumka-Bhagalpur State Highway) पर हंसडीहा थाना (Hansdiha Police Station) क्षेत्र के कुरमाहाट बाजार के समीप शनिवार को दुमका के रास्ते भागलपुर की और जा रही तेज रफ्तार एक अनियंत्रित कार (Uncontrolled Car) ने सड़क किनारे खड़े दो मासूम बच्चे को कुचलते हुये हंसडीहा की और फरार हो गया।
घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार कुरमाहाट निवासी मिस्त्री सोरेन के 10 वर्षीय पुत्र दिलिप सोरेन, व मिस्त्री मरांडी के 12 वर्षीय पुत्र बिमल मरांडी साईकिल में हवा भरवाने कुरमाहाट बाजार आया था सड़क पर वाहनों का आवागमन देखकर दोनों बालक सड़क किनारे साईकिल (Bicycle) लेकर खड़े हो गये इतने में दुमका की और से आ रही तेज रफ्तार कार ने खड़े दोनों मासूमों को कुचलते हुये फरार हो गया।
नाजुक हालत को देखते हुये देवघर रेफर किया गया
घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ घटना स्थल पर जुटी और हंसडीहा पुलिस (Hansdiha Police) को घटना की सूचना दी गई।
सूचना मिलने के तुरंत बाद सहायक अवर निरीक्षक रामनाथ खेरवार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच गम्भीर रूप से घायल दोनों बालक को उठाकर ईलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सरैयाहाट पहुँचाया।
जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बिमल मरांडी की नाजुक हालत को देखते हुये देवघर (Deoghar) रेफर कर दिया गया।