गुमला में कार बिजली के पोल से टकराई, 4 घायल : रिम्स रेफर

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

न्यूज़ अरोमा गुमला: कामडारा थाना क्षेत्र के लोयंगा गांव के समीप गुरुवार की सुबह एक कार अनियंत्रित होकर बिजली पोल से जा टकराई।

इससे कार में सवार चालक समेत चार लोग-बंगरकेला निवासी भागीरथी देवी, रांची निवासी विजय कुमार नाग, अनुष्का नाग एवं सोनम कुमारी घायल हो गए।

स्थानीय लोगों की मदद से सभी को इलाज के लिए रेफ़रल अस्पताल बसिया लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सभी को रांची रिम्स रेफर कर दिया।

जानकारी के मुताबिक ये लोग खूंटी से बारात से शामिल होकर कोनबीर लौट रहे थे। लोयंगा गांव के समीप चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससें कार सीधे बिजली के पोल से जा टकराई।

टक्कर इतनी जोरदार थी की पोल टूट कर गिर गया, वहीं कार के आगे का हिस्सा भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article