न्यूज़ अरोमा खूंटी: खूंटी-सिमडेगा मुख्य मार्ग पर कतारी मोड़ के पास रविवार की देर रात हुई सड़क दुर्घटना में अनमोल भेंगरा (22) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया।
मंगलवार की सुबह तोरपा के थना प्रभारी सुदामा दास को इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने एएसआई कन्हैया सिंह को घटनास्थल पर भेजा। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
मृतक तोंरपा थाना के पंडरा पोखरटोली गांव का रहने वाला था, पर कुछ दिनों से वह डोड़मा में रहता था।
जानकारी के अनुसार अनमोल और उसका दोस्त अपने चार पहिया वाहन से खूंटी से डोड़मा की ओर लौट रहे थे।
कतारी मोड़ के पास अनमोल का संतुलन बिगड़ गया और कार एक पेड़ से जा टकरायी। इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।