कोडरमा में साइकिल सवार को बचाने में कार पेड़ से टकराई, तीन घायल

स्थानीय लोगों की सहायता से इन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल कोडरमा लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने महावीर यादव को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया

News Desk
1 Min Read

कोडरमा: जयनगर थाना (Jaynagar Police Station) के कठहाडीह (Woodpecker) के समीप गुरुवार की सुबह सड़क दुर्घटना (Road Accident) में तीन लोग घायल हो गए।

इन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल कोडरमा (Sadar Hospital Koderma) लाया गया। वहां एक घायल को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।

इलाज के लिए सदर अस्पताल कोडरमा लाया गया

जानकारी के अनुसार एक स्विफ्ट डिजायर (Swift DZire) कार से दो लोग कठहाडीह से तिलैया की तरफ आ रहे थे। इस दौरान मोड पर अचानक एक साइकिल सवार के आ जाने से उसे बचाने में कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जाकर टकरा गई।

इसके बाद कार में सवार यदुटांड निवासी महावीर यादव , राजेश यादव एवं साइकिल सवार कठहाडीह निवासी अख्तर खान घायल हो गए।

स्थानीय लोगों की सहायता से इन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल कोडरमा लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने महावीर यादव को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article