Khunti Accident: झारखंड के खूंटी (Khunti ) जिले में सवारी से भरी गाड़ी अनियंत्रित हो कर जंगल में पलट गई। मामला सायको थाना (Saiko police station) क्षेत्र के सिंगमाडीह (Singmadih) गांव के समीप का हैं। घटना शुक्रवार की देर शाम की हैं।
मृतक तथा घायलों की संख्या
इस हादसे (Accident) में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई यात्री घायल हो गए हैं। घायलों में छह यात्रियों की हालत गंभीर है।
मृतक की पहचान लांदुप गांव निवासी जगाय मुंडा के रूप में हुई है। सभी घायल भी लांदुप (Landup) के ही निवासी हैं। घायलों में लांदुप निवासी पांडेया नाग, सोनिया कुमारी, जोनी कुमारी, लक्षमण कुमार, सनिका मुंडा शामिल है।