सिमडेगा में ट्रेलर की चपेट में आने से कार सवार की मौत, तीन घायल

News Aroma Media
1 Min Read

सिमडेगा: कोलेबिरा सिमडेगा नेशनल हाईवे-143 में कोलेबिरा घाटी एस मोड़ के समीप सोमवार की सुबह सड़क दुर्घटना में वीरू निवासी दिनेश प्रसाद की मौत हो गई।

जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार वीरू निवासी दिनेश प्रसाद अपने परिजनों के साथ एक कार से रजरप्पा जा रहे थे।

जैसे ही वे सब कोलेबिरा घाटी एस मोड़ के समीप पहुंचे।

इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर कार के ऊपर पलट गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

इससे घटनास्थल पर ही दिनेश प्रसाद की मौत हो गई।

वहीं कार में सवार तारा देवी, काजल कुमारी एवं कुमुद कुमार घायल हो गई।

इधर घटना की जानकारी मिलते ही कोलेबिरा एवं सिमडेगा पुलिस घटनास्थल पहुंचे और स्थानीय ग्रामीण एवं जेसीबी के मदद से कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला।

इसके बाद बेहतर इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल सिमडेगा भेजा गया।

Share This Article