सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही CBSE 12वीं की परीक्षा, रिएक्शन पढ़कर हंसी रोक पाना मुश्किल

Digital News
1 Min Read

नई द‍िल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 12वीं बोर्ड परीक्षा का इंतजार अब खत्म हो गया है।

केंद्र सरकार ने दसवीं की तरह 12वीं की परीक्षा भी स्थगित करने का निर्णय लिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एक लंबी बैठक के बाद कहा कि कोरोनाकाल में हम बच्चों को किसी संकट में नहीं डाल सकते।

उन्होंने कहा कि छात्रों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। कोरोना संकट के बीच बच्चों की जिंदगी खतरे में नहीं डाली जा सकती।

इस फैसले से 14 लाख से अधिक छात्रों को बड़ी राहत मिली है। 12वीं कक्षा के नतीजे समयबद्ध तरीके से एक अच्छी तरह से परिभाषित उद्देश्य मानदंड के तहत बनाए जाएंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

यह खबर सार्वजनिक होते ही सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है। सीबीएसई कल से ट्रेंड में है।

ट्व‍िटर पर जिस तरह छात्रों के रिएक्शन आए हैं, उसे पढ़कर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक सकते। इस खबर पर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं कर रहे हैं।

Share This Article