CBSE Compartment Exam 2024 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 का विस्तृत शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर अपलोड कर दिया है।
CBSE 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 15 जुलाई से 22 जुलाई, 2024 के बीच होगी।
बता दें कि CBSE 10वीं की ज्यादातर विषयों की परीक्षा सुबह 10:30 बजे से 1। 30 बजे के बीच आयोजित की जाएगी। लेकिन 22 जुलाई को कंप्यूटर एप्लिकेशन और इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी का एग्जाम सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे के बीच होगा।
CBSE 12वीं के सभी विषयों की कंपार्टमेंट परीक्षा एक ही दिन यानी 15 जुलाई को आयोजित की जाएगी। CBSE इंटर कंपार्टमेंट परीक्षा सुबह 10:30 बजे से 1:30 बजे के बीच होगी।
लेकिन हिंदुस्तानी म्यूजिक, पेटिंग, कर्मिशयल आर्ट, कथक-डांस, भरतनाट्यम-डांस, ओडिसी-डांस, योग, आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस की परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे के बीच होगी।
CBSE Board Compartment Exam: CBSE बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा कौन दे सकता है?
CBSE बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा देने के लिए स्कूलों को परीक्षा संगम लिंक के जरिए LOC जमा करनी होगी। CBSE ने एक ऑफिशियल नोटिस में स्पष्ट किया है कि जिन स्टूडेंट्स के नाम ऑनलाइन प्रोसेस के जरिए जमा किए गए हैं, सिर्फ वही पूरक परीक्षा, 2024 दे सकेंगे।
जिन स्टूडेंट्स ने रेगुलर मोड में 2024 की बोर्ड परीक्षा दी थी और जिन्हें ‘Compartment’ श्रेणी में रखा गया है, वह उस स्कूल से संपर्क करें, जहां से उन्होंने परीक्षा दी थी।
CBSE 10th Compartment Exam Schedule: सीबीएसई बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा शेड्यूल 2024
इस साल CBSE बोर्ड 10वीं में 1,32 337 और 12वीं में 1,22,170 स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट कैटेगरी में रखा गया है।
15 जुलाई- सोशल साइंस
16 जुलाई- हिंंदी
18 जुलाई- साइंस
19 जुलाई- मैथमेटिक्स स्टैंडर्ड व मैथमेटिक्स बेसिक
20 जुलाई- अंग्रेजी
22 जुलाई- उर्दू समेत अन्य क्षेत्रीय भाषाओं, संस्कृत, कंप्यूटर ऐप्लिकेशन, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी