JEE Advanced 2024 Result Date: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (IIT मद्रास) आज यानी 9 जून को JEE Advanced 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है।
उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे जेईई Advanced की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in in के जरिए अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं।
उम्मीदवारों को अपना JEE Advanced रिजल्ट देखने के लिए रोल नंबर जैसी जानकारी दर्ज करनी होगी।
आईआईटी मद्रास JEE Advanced 2024 का रिजल्ट आज 9 जून को सुबह 10 बजे जारी करेगा। रिजल्ट के साथ ही JEE Advanced 2024 का फाइनल आंसर की भी जारी किया जाएगा। इस साल JEE Advanced की परीक्षा 26 मई, 2024 को आयोजित की गई थी।
परीक्षा का पेपर 1 सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और पेपर 2 उसी दिन दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित किया गया था।
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://jeeadv.ac.in/ के जरिए भी JEE Advanced का रिजल्ट चेक कर सकते हैं। साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकते हैं।
JEE Advanced Result 2024 ऐसे करें चेक
JEE Advanced की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
उस लिंक पर क्लिक करें, जहां JEE Advanced Result 2024 लिखा हो।
अपना रोल नंबर, जन्म तिथि और पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करके ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
रिजल्ट चेक करें और इसे सेव करें।
JEE Advanced का रिजल्ट जारी होने के बाद सफल उम्मीदवारों की कैटेगरी वाइज अखिल भारतीय रैंक (AIR) आधिकारिक ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध होगी। उम्मीदवारों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबरों पर टेक्स्ट संदेश भी भेजे जाएंगे। हालांकि, उम्मीदवारों को पर्सनल रैंक कार्ड नहीं भेजा जाएगा।