JNU से करें MBA कोर्स, आवेदन हो गया है शुरू

Central Desk
3 Min Read

JNU MBA Admission 2024 : जवाहारलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में MBA कोर्स में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन चल रहा है। JNU में MBA कोर्स Atal Bihari Vajpayee School of Management and Entrepreneurship Offer करता है।

MBA के दूसरे राउंड में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 जून है।

JNU में MBA कोर्स दो साल का

ABVSME में MBA प्रोग्राम 2019 में शुरू हुआ था। अब तक चार बैच इससे पासआउट हो चुका है। JNU में MBA कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन वेबसाइट https://jnu.ac.in/ पर जाकर करना होगा। JNU में MBA कोर्स दो साल का है।

डिग्री हासिल करने के लिए चार सेमेस्टर में कम से कम 80 क्रेडिट हासिल करना होगा।

Management School की वेबसाइट पर लिखा गया है कि हम अपना MBA प्रोग्राम चार समेस्टर में 112 क्रेडिट की बजाए 80 क्रेडिट का रख रहे हैं। ताकि इसे अधिकांश प्रमुख सरकारी संस्थानों के अनुरूप रखा जा सके।

- Advertisement -
sikkim-ad

JNU MBA 2024 : JNU में MBA specialization

Accounting and Marketing, Marketing Organization Behavior and Human Resources, Management Entrepreneurship, Information Technology, Management Operations, Management and Quantitative Techniques, Strategic Management, Economics and Public Policy Contemporary Issues in Management

JNU के MBA कोर्स में एडमिशन कैसे मिलेगा?

JNU में एडमिशन CAT स्कोर, ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर मिलता है। कैट स्कोर के आधार पर कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट किया जाता है।

इसके बाद ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू आयोजित किया जाता है। GD और Personal Interview में कुल सीट से सात गुना अधिक Candidates को बुलाया जाएगा।

कैट स्कोर को वेटेज 70 फीसदी, ग्रुप डिस्कशन को 10 फीसदी और पर्सनल इंटरव्यू को 20 फीसदी वेटेज मिलेगा।

JNU में MBA के लिए 75 सीटें हैं। अप्लीकेशन फीस जनरल कैंडिडेट्स के लिए अप्लीकेशन फीस 2000 रुपये है। जबकि SC/ST और दिव्यांग कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए फीस 1000 रुपये है।

JNU में MBA की फीस

JNU में जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों की MBA फीस 12 लाख रुपये है। जबकि OBC -नॉन क्रीमीलेयर के लिए 8 लाख और SC/ST/दिव्यांग के लिए 6 लाख रुपये है। फीस चार सेमेस्टर में बराबर-बराबर किस्त में देनी होगी।

Share This Article