UPSC Prelims Admit Card 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा का प्री एग्जाम 16 जून 2024 को आयोजित किया जाएगा।
ऐसे में इस एग्जाम की तैयारी कर रहे उम्मीदवार परीक्षा के Admit Card जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। सामान्य तौर पर एग्जाम डेट से करीब 10 दिन पहले ही परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी हो जाते हैं।
ऐसे में संभावित है कि जून के पहले हफ्ते में UPSC Prelims के एडमिट कार्ड आ जाएं । UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर एडमिट कार्ड से जुड़े अपडेट्स चेक कर सकते हैं।
UPSC ने फिलहाल CSE प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2024 डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। UPSC Prelims 2024 एडमिट कार्ड सिर्फ upsc.gov.in पर जारी किए जाएंगे। इन 2 वेबसाइट के अलावा इसे कहीं और रिलीज नहीं किया जाएगा।
UPSC Prelims Admit कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
UPSC CSE 2024 प्रीलिम्स एडमिट कार्ड नीचे लिखे स्टेप्स के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं-
1- संघ लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
2- वेबसाइट के होमपेज पर Admit कार्ड डाउनलोड लिंक नजर आएगा। उस पर क्लिक करें।
3- अब वहां मांगी गई डिटेल्स एंटर करें।
4- UPSC Prelims Admit कार्ड 2024 आपकी स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा।
5- उसमें दर्ज सभी डिटेल्स अच्छी तरह से चेक करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।