न्यूज़ अरोमा कोडरमा: अगर आप कोडरमा जिले के रहने वाले हैं खासकर झुमरीतिलैया शहर के, तो हो जाइए सावधान… एक शख्स है जो साइकिल से आता है, घर में चुपके से घुसकर कीमती मोबाइल उड़ा ले जाता है।
अब तक सिर्फ झुमरीतिलैया में 3 से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है।
पूरा मामला सीसीटीवी में कैद होने के बाद भी पुलिस इसे नहीं पकड़ पा रही है। नया मामला झुमरीतिलैया स्थित ग्रीन पार्क हॉस्पीटल का है जहां से एक व्यक्ति ने मोबाइल की चोरी कर ली।
इसके पहले सीएच स्कूल रोड निवासी नंदकिशोर शर्मा के घर से रविवार की सुबह दो कीमती मोबाइल की चोरी कर ली थी।
सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की घटना के अनुसार साइकिल पर सवार चोर सुबह 8:30 बजे के करीब उनके आवास पर साइकिल को खड़ा कर थोड़ी देर घर की रेकी की।
तत्पश्चात घर के मेन गेट का दरवाजा खोल घर के अंदर प्रवेश कर गया। इस दौरान घर के ग्राउंड फ्लोर स्थित कमरे में घुसकर वहां रखे दो मोबाइल की चोरी कर ली।
चोरी के दौरान उसने मुंह पर गमछा बांध रखा था। वही मोबाइल चोरी करने के बाद घर से निकलने पर उसने चेहरे से गमछा हटा लिया। उसकी पूरी तस्वीर घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
चोरी किए गए मोबाइल की कीमत लगभग 80 हजार रुपए बताई गई है। चोरी की घटना को अंजाम देने के दौरान चोर लगभग 5 मिनट तक घर में रहा।
इस बाबत गृह स्वामी द्वारा थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है।
जानकारी मिली कि चोर सुबह में काफी देर तक मोहल्ले में घुमता रहा। इस दौरान उसने मोहल्ले के कुछ लोगों से अपने को नगर पालिका का सफाई कर्मी बताते हुए किसी घर में शौचालय जाम होने की जानकारी ली।
मोहल्ले में लगे एक अन्य घर के कैमरे में उसे देखा गया कि वह कुछ और घरों की भी रेकी कर रहा था।
सोमवार सुबह ग्रीन पार्क हॉस्पिटल में भी इसी शख्स ने साइकिल से आकर मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
इस तरह की घटनाओं से शहरवासी परेशान हैं। उल्लेखनीय हो कि हाल के दिनों में तिलैया शहर के अंदर वाहन चोरी के अलावा अन्य प्रकार की वारदातों में भी काफी इजाफा देखा जा रहा है।