बिहार में तीसरे चरण के तहत शिक्षकों की नियुक्ति परीक्षा 27 जून से संभव, पहले…

Digital Desk
BPSC

BPSC TRE-3 :  बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन (BPSC) की ओर से ली जाने वाली तीसरे चरण की शिक्षक बहाली (Teacher Recruitment) की परीक्षा 27 जून से संभव है।

इस बाबत बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षक बहाली के तीसरे चरण की परीक्षा की तारीख (Exam Date) में बदलाव किया है।

यह परीक्षा 27 से 30 जून के बीच एक पाली में होगी। इससे संबंधित पत्र सभी जिलाधिकारियों को भेजा गया है।

सभी से 6 जून तक आयोग ने परीक्षा के आयोजन के लिए सेंटर की स्थित स्पष्ट करने के लिए कहा है। तीसरे चरण के तहत 87,774 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति होनी है।

फिर से लिया जाएगा आवेदन

योग के परीक्षा नियंत्रक सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि हाईकोर्ट (Highcourt) के निर्देश के बाद अतिथि शिक्षकों को मौका देना होगा।

इनके लिए फिर से आवेदन लिया जाएगा। ऐसी स्थिति में परीक्षा की तिथि में बदलाव संभव है।

अतिथि शिक्षकों को क्या वेटेज देना है, इससे संबंधित शिक्षा विभाग से प्राप्त आदेशों का पालन भी करना है।

बताते चलें कि पहले आयोग ने जो कैलेंडर जारी किया था, उसमें 10 जून से परीक्षा होनी थी।

अब नई तिथि जो सभी जिलों में भेजी गई है, उसमें भी बदलाव की संभावना जताई जा रही है, क्योंकि इस मामले में अभी हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है और कोर्ट ने फिलहाल परीक्षा के आयोजन पर रोक लगा रखी है।