सरकारी नौकरी: बिहार की बिजली कंपनियों में 2500 से अधिक पदों पर भर्ती, जानिए योग्यता एवं चयन प्रक्रिया

Digital Desk
2 Min Read

BSPHCL Recruitment : अगर आप भी सरकारी नौकरी (Government Job) की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए यह खबर काम की है। दरअसल बिहार (Bihar) की बिजली कंपनियों में कुल 2610 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 20 जून 2024 से शुरू हो जाएगी वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 जुलाई 2024 है।

जारी नोटिस के मुताबिक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) का आयोजन सितंबर-अक्टूबर 2024 में होगा।

इन पदों पर इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bsphcl.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

पदों का ब्यौरा एवं योग्यता

टेक्निकल ग्रेड 3 – 2000 (विज्ञापन 05/2024 )

- Advertisement -
sikkim-ad

योग्यता – 10वीं पास एवं इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में दो वर्षीय ITI डिप्लोमा।

आयु सीमा – 18 वर्ष से 37 वर्ष।

जूनियर अकाउंट्स क्लर्क – 300 (विज्ञापन 04/2024 )

योग्यता – कॉमर्स में ग्रेजुएशन।

आयु सीमा – 18 वर्ष से 37 वर्ष।

कॉरेसपॉन्डेंस क्लर्क – 150   (विज्ञापन 03/2024 )

योग्यता – किसी भी विषय में ग्रेजुएशन।

आयु सीमा – 21 वर्ष से 37 वर्ष।

स्टोर असिस्टेंट – 80  (विज्ञापन 03/2024 )

योग्यता –  किसी भी विषय में ग्रेजुएशन।

आयु सीमा – 21 वर्ष से 37 वर्ष।

जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर JEE जीटीओ  (विज्ञापन 02/2024 )

योग्यता – इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।

आयु सीमा – 18 वर्ष से 37 वर्ष।

असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (GTO) (विज्ञापन 01/2024 )

योग्यता – कम से कम 60  फीसदी अंकों के साथ बीए या बीटेक इ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग। बीसी ईबीसी को पांच फीसदी अंकों की छूट। एससी एसटी को 10 फीसदी।

आयु सीमा – 21 वर्ष से 37 वर्ष।

मिनिमम क्वालिफाइंग मार्क्स

अनारक्षित – 40, BC के लिए 36.5, EBC  के लिए 34, SC,ST व महिलाओं के लिए 32।

आवेदन फीस

जनरल, EBC, BC – 1500 रुपये

SC, ST, दिव्यांग, सभी वर्गों की महिलाएं – 375 रुपये

Share This Article