Accounts Assistant Recruitment : झारखंड (Jharkhand) में सरकारी नौकरी (Government Job) की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है।
दरअसल झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) जल्द ही वित्त विभाग (Finance Department) में लेखा सहायक (Account Assistant) के 384 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है।
राज्यपाल Santosh Kumar Gangwar ने हाल ही में झारखंड वित्त अवर लेखा सेवा भर्ती, प्रोन्नति एवं अन्य सेवा शर्त नियमावली को मंजूरी दे दी है, जिसके बाद वित्त विभाग ने गजट का प्रकाशन भी कर दिया है।
प्रशिक्षण और प्रोन्नति प्रक्रिया
भर्ती के बाद उम्मीदवारों को तीन माह का संस्थागत प्रशिक्षण, छह माह का व्यावहारिक प्रशिक्षण और एक माह का अंतिम प्रशिक्षण लेना अनिवार्य होगा।
इसके अलावा, वरीय लेखा सहायक और लेखा अधीक्षक के पद प्रोन्नति के आधार पर भरे जाएंगे। वरीय लेखा सहायक के लिए 217 पद और लेखा अधीक्षक के लिए 70 पद स्वीकृत किए गए हैं।
न्यूनतम योग्यता
शैक्षणिक योग्यता: इंटरमीडिएट (12वीं पास)
कंप्यूटर ज्ञान: आवश्यक
टाइपिंग स्पीड: हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट, अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट
न्यूनतम आयु: 18 वर्ष (आयु की गणना अधियाचना वर्ष की पहली अगस्त से होगी)
आयोग जल्द ही भर्ती प्रक्रिया की अधिसूचना जारी करेगा। इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट चेक करते रहें।