JAC Board Exam Schedule : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने मैट्रिक (Matric) और इंटर (Intermediate) की परीक्षाओं का शेड्यूल (Exam Schedule) जारी कर दिया है। परीक्षाएं 11 फरवरी से शुरू होकर 3 मार्च 2025 तक चलेंगी।
मैट्रिक की परीक्षा फर्स्ट सिटिंग में सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक होगी। वहीं इंटर की परीक्षा सेकंड सिटिंग में दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की जाएगी।
6 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल
जारी शेड्यूल के अनुसार, सबसे पहले मैट्रिक और इंटर के वोकेशनल पेपर की परीक्षाएं ली जाएंगी। मैट्रिक की परीक्षाएं 13 दिन, जबकि इंटर की परीक्षाएं 16 दिन तक चलेंगी।
बताते चलें इस वर्ष परीक्षा में कुल 6 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिनमें 3.5 लाख मैट्रिक और 2.5 लाख इंटर के छात्र शामिल हैं।
छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। मैट्रिक की परीक्षा में प्रश्न सह उत्तर पुस्तिका आधारित प्रणाली लागू होगी, जबकि इंटर की परीक्षा उत्तर पुस्तिका आधारित होगी।
प्रायोगिक परीक्षा का शेड्यूल
मैट्रिक की प्रायोगिक परीक्षाएं 4 मार्च से 20 मार्च तक संबंधित स्कूलों में आयोजित होंगी। प्रश्न पत्र स्कूलों के प्रिंसिपल 28 फरवरी से 3 मार्च के बीच प्राप्त कर सकेंगे।
वहीं इंटर की कला, विज्ञान और वाणिज्य स्ट्रीम की प्रायोगिक परीक्षाएं 4 मार्च से 20 मार्च तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षा सामग्री 27 फरवरी से 1 मार्च तक JAC से प्राप्त की जा सकेगी।
बोर्ड ने जानकारी दी है कि मैट्रिक और इंटर परीक्षा के फॉर्म भरने की प्रक्रिया जारी है और लगभग 80 प्रतिशत फॉर्म भरने का कार्य पूरा हो चुका है।