करियरझारखंड

21 जुलाई से हेहल अंचल कार्यालय में होगी भू-मापक अमीन ट्रेनिंग, एडमिशन शुरू

इस प्रशिक्षण के लिए सोमवार को ही एडमिशन (Admission) की शुरुआत हो चुकी है। नामांकन की अंतिम तिथि 12 जुलाई निर्धारित है।

Land Surveyor Amin Training : हेहल अंचल कार्यालय (Hehal Zonal Office) में सर्व शिक्षण जन सुजित सेवा संस्थान की ओर से भू-मापक अमीन प्रशिक्षण (Land Surveyor Amin Training) कार्यक्रम का आयोजन 21 जुलाई से शुरू हो रहा है।

इस प्रशिक्षण के लिए सोमवार को ही एडमिशन (Admission) की शुरुआत हो चुकी है। नामांकन की अंतिम तिथि 12 जुलाई निर्धारित है।

इससे संबंधित आदेश हेहल CO विजय कुमार की ओर से जारी की गई है। इसमें बताया गया है कि Ranchi के अपर समाहर्ता के आदेश पर हेहल अंचल में अंचल स्तर पर भू-मापक अमीन प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्षित बेरोजगार (Educated Unemployed) युवक-युवतियों को आमंत्रित किया गया है।

भाग लेने के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास

प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों की न्यूनतम योग्यता मैट्रिक निर्धारित है। यह प्रशिक्षण रविवार होगा।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रभारी अशफाक अहमद ने बताया कि नामांकन की शुरुआत हो चुकी है।

नामांकन समाप्ति के बाद प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की जानी है, बड़ी संख्या में छात्रों ने नामांकन लिया है।

इलाके के छात्रों में इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर जबरदस्त उत्साह है। इस कार्यक्रम में भाग लेकर एक कुशल अमीन बनकर स्वरोजगार से जुड़ने का बेहतर अवसर है।

इसके अलावा भू-मापक अमीन से संबंधित कई तरह की नियोजन में जुड़ने का सुनहरा अवसर भी प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि 9955354092 पर प्रशिक्षण में भाग लेने के इच्छुक प्रशिक्षणार्थी संपर्क कर सकते हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker