JTET के लिए शाम 5 बजे तक कर सकेंगे आवेदन

झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा-2024 के लिए आवेदन करने की प्रारंभिक अंतिम तिथि 22 अगस्त थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 26 अगस्त किया गया था।

Central Desk

JTET Last Date : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC), रांची ने झारखंड राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (JTET) के लिए आवेदन करने की तिथि 30 अगस्त, शाम 5 बजे तक के लिए बढ़ा दी है।

ऐसे में वे अभ्यर्थी जो अबतक आवेदन करने से वंचित रह गए हैं, इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.jactetportal.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

बता दें कि, झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा-2024 के लिए आवेदन करने की प्रारंभिक अंतिम तिथि 22 अगस्त थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 26 अगस्त किया गया था।

रजिष्ट्रेशन की प्रक्रिया 23 जुलाई 2024 से शुरू हुई थी। आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी को प्रति पेपर 1,300 रुपये या दोनों पेपरों के लिए 1,500 रुपये का भुगतान करना होगा।

अनुसूचित जाति, जनजाति और दिव्यांग वर्ग को प्रति पेपर 700 रुपये या दोनों पेपरों के लिए 800 रुपये का भुगतान करना होगा।

आदिम जनजाति के उम्मीदवारों को प्रति पेपर 500 रुपये या दोनों पेपरों के लिए 600 रुपये का भुगतान करना होगा।