Latest NewsकरियरSSC CGL परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ी, 17...

SSC CGL परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ी, 17 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

SSC CGL Last Date : अगर आप कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की CGL परीक्षा के लिए आवेदन करना भूल गए या किसी कारणवश आवेदन नहीं कर पाए तो आपके लिए एक खुशखबरी है।

दरअसल SSC CGL परीक्षा के लिए आवेदन करने की तिथि 24 जूलाई से बढ़ाकर 27 जुलाई कर दी गई है।

तो जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया हैं, वे अब 27 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।

17 हजार से अधिक वैकेंसी

बताते चलें कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से जारी किए गए 17727 वैकेंसी (Vacancy) के लिए आवेदन मांगा गया है। जिसकी अंतिम तिथि 24 जुलाई निर्धारित की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 27 जुलाई कर दी गई है।

इस परीक्षा के माध्यम से हर साल केंद्र सरकार के मंत्रालयों, विभागों में रिक्त पदों के लिए भर्ती जारी की जाती है। जिसके तहत अनेक पदों जिसमें असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO), असिस्टेंट, इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर (प्रिवेंटिव ऑफिसर), असिस्टेंट इन्फोर्समेंट ऑफिसर (AEO), सब-इंस्पेक्टर CBI, सब-इंस्पेक्टर नारकोटिक्स, अपर डिविजन क्लर्क (UDC), टैक्स असिस्टेंट सहित अन्य पदों को भरा जाता

शैक्षणिक योग्यता

वे उम्मीदवार जो इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होना चाहते हैं उन्हें किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय के साथ स्नातक में पास होने चाहिए। साथ ही इस पद के लिए वे उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं जो फाइनल ईयर में पढ़ाई कर रहे हैं।

आयु सीमा

उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु पदानुसार 27 या 32 वर्ष होना चाहिए। ऊपरी आयु सीमा के अनुसार आरक्षित सूची में शामिल उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार छूट प्रदान की जायेगी।

कैसे करें आवेदन

1.सबसे पहले SSC CGL के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

2.इसके बाद दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

3.आवेदन पत्र में दिए गए सभी विवरणों को सावधानी पूर्वक भरें।

4.अपने फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और प्रासंगिक प्रमाणपत्र सहित आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।

5.अंतिम में आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

6.सफलतापूर्वक जमा करने के बाद भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट लें।

spot_img

Latest articles

लालू से आठ महीने बाद दिल्ली में मिले तेज प्रताप यादव, कोर्ट में तेजस्वी से भी सामना हुआ, लेकिन कोई बात नहीं हुई

पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव पार्टी...

करोड़ों साल की भूगर्भीय हलचल का साक्ष्य छुपा है झारखंड की चट्टानों में : डॉ नीतीश प्रियदर्शी

रांची : झारखंड की चट्टानों में करोड़ों वर्षों में हुई भूगर्भीय हलचल का साक्ष्य...

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया अशोक लेलैंड के वाहन संयंत्र का उद्घाटन

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन के लिए...

खबरें और भी हैं...

करोड़ों साल की भूगर्भीय हलचल का साक्ष्य छुपा है झारखंड की चट्टानों में : डॉ नीतीश प्रियदर्शी

रांची : झारखंड की चट्टानों में करोड़ों वर्षों में हुई भूगर्भीय हलचल का साक्ष्य...