NEET UG की Answer Key जारी, ऑब्जेक्शन दर्ज कराने की अंतिम तिथि 31 मई

Digital Desk
1 Min Read

NEET Answer Key 2024 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET UG की Answer Key जारी कर दी गई है।

परीक्षार्थी Answer Key  NTA के ऑफिशल वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET या neet.ntaonline.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

Answer Key देखने के बाद जिन परीक्षार्थियों को NEET Answer Key के किसी भी उत्तर पर कोई आपत्ति है तो वे प्रति प्रश्न 200 रुपये का भुगतान कर 31 मई रात 11.50 बजे तक अपना ऑब्जेक्शन (Objection) दर्ज करा सकते हैं।

बताते चलें ऑब्जेक्शन केवल ऑनलाइन मोड से neet.ntaonline.in पर जाकर दर्ज करवा सकेंगे।

एक्सपर्ट पैनल की ओर से ऑब्जेक्शन का विश्लेषण किया जाएगा और फिर फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

गौरतलब है फाइनल आंसर-की के आधार पर ही नीट का रिजल्ट (NEET Result) जारी किया जाएगा।

24 लाख विद्यार्थी हुए थे परीक्षा में शामिल

बताते चलें NEET का आयोजन देश भर में 5 मई को पेन पेपर मोड में किया गया था।

नीट के जरिए ही देश के तमाम मेडिकल कॉलेजों में MBBS, BDS, BAMS, BHMS, BUMS और अन्य विभिन्न अंडर ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज में दाखिला होता है।

इस बार NEET में 24 लाख विद्यार्थी बैठे थे।

Share This Article