झारखंड में अवैध तरीके से ईसाई धर्म अपनाने वाले दो परिवारों के 14 सदस्यों समेत 16 के खिलाफ केस दर्ज

Central Desk
2 Min Read

गुमला: जिले में धर्म परिवर्तन कराने और करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां अवैध तरीके से ईसाई धर्म (Christianity) में शामिल होने के बाद अन्य लोगों में रोष व्याप्त है।

अवैध रूप से धर्म परिवर्तन करने के आरोप में CO अरुणिमा एक्का ने सिसई थाने में दो परिवारों के 14 लोगों समेत 16 के खिलाफ FIR दर्ज कराई है।

इसके अलावा धर्म परिवर्तन कराने वाले दो लोगों सहित धर्मातंरण स्थल सरना टोली बेड़ो और विनती-प्रार्थना के लिए सेरंगहातू चर्च लोहरदगा के खिलाफ कार्रवाई की लिखित शिकायत दर्ज करायी है।

बैठक में नहीं निकला हल

ग्रामीणों ने बैठक कर दोनों परिवार को मूल सरना धर्म (Sarna Religion) में लौटने का दबाव बनाया।

बावजूद इसके दोनों परिवार ने ईसाइयत छोड़ना नहीं चाहा। इन दोनों परिवार को समाज से बहिष्कृत कर दिया गया और गांव छोड़ने की धमकी दी गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

पता चलन पर गांव में प्रशासन ग्रामीण और उस परिवार के बीच सात घंटे तक बैठक हुई। इसके बावजूद कोई हल नहीं निकल पाया।

इनके खिलाफ थाने में मामला दर्ज

CO ने बंधन उरांव, राजमुनी उरांव, पवन उरांव, पंकज उरांव, अमित उरांव, परदेशिश उरांव, प्रदीप उरांव, बिरसमुनी उरांव, आरती उरांव, सुदीप उरांव, सुनील उरांव, आरती उरांव, सबीना उरांव व सुखदेव उरांव सहित दो अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज कराया है। धर्मांतरण के बाद लोगों में आक्रोश (Anger) फैल गया था।

Share This Article