चाईबासा में बिजली चोरी कर रहे 3 लोगों के पर मामला दर्ज

News Aroma Media
1 Min Read

चाईबासा: इन दिनों बिजली चोरी (Power Theft) करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। बिजली विभाग द्वारा छापामारी के दौरान 3 लोगों को विद्युत चोरी करते पाया गया।

तीनों के खिलाफ सदर थाना में कनिया अभियंता उपेंद्र कुमार (Upendra Kumar) के द्वारा 6 जनवरी को मामला दर्ज कराया गया है।

तीनों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी

दर्ज मामले में बड़ी बाजार निवासी मोहम्मद अफजल हुसैन, जुल्फिकार अनवर और दारुभट्टी निवासी पूनम देवी को आरोपी बनाया गया है।

तीनों को विघुत विभाग के द्वारा विद्युत चोरी करते पाया गया था। तीनों के द्वारा लगभग 35000 हजार रूपए विद्युत विभाग को क्षति पहुंचाया गया है। और अब तीनों पर कानूनी कार्रवाई (Legal Action) की जाएगी।

Share This Article