धनबाद: बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू के आदेश पर बाघमारा कॉलेज के मनोविज्ञान विषय के प्रोफेसर अजय कुमार सिंह के खिलाफ हरिजन एक्ट अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
सूत्रों के अनुसार बाघमारा कॉलेज की इंटर में पढ़ने वाली एक छात्रा ने उक्त प्रोफसर पर मोबाइल में अश्लील टिप्पणी करने का आरोप लगाया है।
मामले को लेकर छात्रा के परिजनों एवं कॉलेज के छात्रों ने उक्त प्रोफेसर की कॉलेज परिसर में जमकर पिटाई की।
साथ उक्त प्रोफेसर पर मोबाइल के जरिये उक्त छात्रा पर अश्लील टिप्पणी करने एवं जाति सूचक शब्द इस्तेमाल करने को लेकर बाघमारा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।