दुमका: जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के कस्तुरी गांव निवासी सुमिरथ मंडल ने गंगवारा एसबीआई शाखा प्रबंधक के खिलाफ रविवार को पैसे और मोबाईल छीन लेने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार सुमिरथ ने बताया है कि 10 दिसंबर को गंगवारा हाट में शाखा प्रबंधक कृष्ण मोहन दीपक ने उसके द्वारा लिये गये लोन के पैसे की मांग करने लगे।
इसके बाद मैंने शाखा प्रबंधक से कहा कि पांच हजार रुपये अभी दे रहा हूं।
इतने में शाखा प्रबंधक ने मेरे पैकेट से पांच हजार और एक जिओ का मोबाइल निकाल लिया।
मामले में थाना प्रभारी आकृष्ट अमन ने बताया कि सुमिरथ द्वारा दिए आवेदन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है।
इधर, शाखा प्रबंधक ने भी सुमिरथ मंडल के खिलाफ थाना में आवेदन दिया है।
शाखा प्रबंधक ने मामला पूरी तरह से मनगढंत बताते हुए कहा कि किसी के बहकावे में आकर मुझें बदनाम करने की साजिश रची गयी हैं।
बैंक की बकाया राशि की मांग करने को लेकर मेरे उपर गलत आरोप लगाया गया है।