अपमानजनक टिप्पणी पर सपा प्रवक्ता के खिलाफ मामला दर्ज

News Alert

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (SP) के नेता और प्रवक्ता अनुराग भदौरिया (Anurag Bhadauria) पर एक टीवी समाचार चैनल द्वारा आयोजित एक बहस के दौरान उत्तर प्रदेश (UP) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और दिवंगत महंत अवैद्यनाथ के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक और आपत्तिजनक टिप्पणी (Objectionable Remarks) करने का मामला दर्ज (Case Register) किया गया है।

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश प्रवक्ता हीरो बाजपेयी द्वारा इस मुद्दे के संबंध में भदौरिया के खिलाफ हजरतगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज (FIR) कराई है।

गोरखनाथ मठ में आस्था रखने वालों की भावनाएं आहत हुई

महंत अवैद्यनाथ गोरखनाथ मठ के महंत थे, जिनके बाद योगी आदित्यनाथ मठ के मुख्य पुजारी (Chief Priest) बने।

एडिशनल DCP (सेंट्रल) राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि एंकर द्वारा इस तरह के बयान नहीं देने के लिए कहने के बाद भी भदौरिया ने कथित तौर पर बार-बार टिप्पणी की।

अधिकारी ने कहा कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि भदौरिया की टिप्पणी (Remarks) से हिंदुओं और गोरखनाथ मठ में आस्था रखने वालों की भावनाएं (Sentiments) आहत हुई हैं।