Case of Assault and Fatal Attack: विनोद रजक ने सिकंदर ठाकुर और उनके पुत्र हिमांशु ठाकुर के खिलाफ मारपीट और जानलेवा हमला (Assault and Fatal Attack) के आरोप में राजधानी के चुटिया थाना में मामला दर्ज कराया है।
पुलिस को बताया कि 28 नवंबर को सिकंदर ठाकुर (Sikandar Thakur) ने बेवजह विवाद किया था। 29 नवंबर को जब वह गली से गुजर सो थे, तब आरोपी पक्ष ने मिलकर उन पर जानलेवा हमला कर दिया। इस कारण उनकी आंख, छाती और कमर के पास चोट लगी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।