हजारीबाग: Katakamasandi (कटकमसांड़ी) में 25 अक्तूबर को ग्रामीण चिकित्सक ने इंजेक्शन देने से बीमार बुजुर्ग की मौत हो गई थी।
इस संबंध में बुजुर्ग की बहू के आवेदन पर कटकमसांडी पुलिस ने ग्रामीण डॉक्टर सहित छह लोगों के खिलाफ गुरुवार को हत्या (Hazaribagh Doctor murder Case) का मामला दर्ज किया है।
आवेदन में वृद्ध की बहू खुशबू अग्रवाल ने साजिश के तहत गलत इंजेक्शन (Wrong Injection) देकर ससुर की हत्या करवाने का आरोप लगाया है। इसमें बड़ी गोतनी संगीता देवी सहित पांच अन्य आरोपियों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
बाबूलाल अग्रवाल की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी थी
थाना प्रभारी आनंद आजाद ने बताया कि खुशबू अग्रवाल के आवेदन पर कटकमसांडी थाना में ग्रामीण आरके मेडिकल के संचालक डॉक्टर नरेश प्रसाद केसरी, रामचन्द्र साव, प्रदीप केसरी, आशीष केसरी, संदीप केशरी पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई (Lawful Action) की जायेगी। पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि 25 अक्तूबर की सुबह पांच से छह बजे के बीच कटकमसांडी चट्टी निवासी 72 वर्षीय बुजुर्ग बाबूलाल अग्रवाल (Babulal Agarwal) की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी थी।