साहिबगंज: तालझारी थाना क्षेत्र के बड़ी भगियामारी (सकरी गली) बीते नौ अक्टूबर की सुबह घर में घुसकर पत्नी को गोली मार कर घायल कर देने के मामले में तालझारी थाना में घटना के तीसरे दिन केस दर्ज (Gudiya Case Registered) हो गया है।
गंभीर रूप से घायल गुड़िया (Injured Gudiya) के पिता शिवजी कुमार गुप्ता के फर्द बयान पर दमाद लाल बहादुर साह ,दमाद के बड़े भाई संजय साह उर्फ सोनी व दमाद के बहनोई शिशुपाल साह व एक अन्य के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है ।
उधर,गुड़िया का इलाज कोलकाता के अस्पताल (Hospital) में चल रहा है। उसकी स्थिति अब भी नाजुक बनी है। गुड़िया के पिता का कहना है कि शादी के बाद से ही उसकी बेटी को ससुराल में प्रताड़ित किया जाता था।
जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा
इस मामले में उसने केस भी दर्ज कराया था। इसबीच तालझारी थाना प्रभारी Pramod Kumar Tudu ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी (Raid) शुरू कर दी है।
जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मोबाइल लोकेशन (Mobile Location) और उसके रिश्तेदारों से पूछताछ (Inquiry) की जा रही है।