जमशेदपुर पुलिस पर हमले को लेकर 40 नामजद और 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज, काउंटर केस में 7 आरोपी

News Update
2 Min Read

जमशेदपुर : होली (Holi) के दिन जमशेदपुर (Jamshedpur) के भुइयांडीह ग्वाला बस्ती में नाबालिग (Minor) से छेड़खानी को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई थी।

इस दौरान पुलिस पर भी हमला कर दिया गया था। अब इस मामले में मजिस्ट्रेट (Magistrate) के रूप में तैनात घाटशिला के सहायक अभियंता (Assistant Engineer) अभय कुमार हिमांशु के बयान पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का केस दर्ज किया गया है।

उनका कहना है कि पुलिस वाहन पर भी पथराव किया गया। घटना के बाद Magistrate के बयान पर 40 लोगों के खिलाफ नामजद और अज्ञात 200 लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, तोड़फोड़ व मारपीट करने, गाली-गलौज करने और धमकी देने का केस सिदगोड़ा थाने में दर्ज कराया गया है।

जमशेदपुर पुलिस पर हमले को लेकर 40 नामजद और 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज, काउंटर केस में 7 आरोपी Case registered against 40 named and 200 unknown people for attack on Jamshedpur police, 7 accused in counter case

इन लोगों पर हुई नामजद प्राथमिकी

उत्तम यादव, प्रकाश यादव, अरविंद यादव, पप्पू यादव, सुनील यादव, हन्नु यादव, पोलैंड़ यादव, गोपी यादव, शुभम यादव, अजीत यादव, चिराग यादव, अंकित यादव, सोनू यादव, अनिल यादव, आलोक यादव, विशुनदेव यादव, सुधीर यादव, ब्रजेश यादव, भूपेंद्र यादव, आयुष यादव, पीयुष यादव, अनीष यादव, गुरूबा जामुदा, राजीव रंजन, रिषभ सिंह, मुन्ना सिंह, कल्लु सिंह, चंद्रशेखर सोलंकी, पतरस कंडुलना, सार्जन पूर्ति, रमेश पूर्ति, ज्वा सिंह, सोनू सोलंकी, मोनू सोलंकी, गौरव जामुदा, अजय जामुदा, सोनू सांडिल, राजकुमार के अलावा अज्ञात 200 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज (FIR) की गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

काउंटर केस में 7 लोगों को बनाया आरोपी

इसी मामले में सिदगोड़ा बाबूडीह कोंदा बस्ती के रहनेवाले राजीव रंजन के बयान पर उत्तम यादव, प्रकाश यादव, अरविंद यादव, पप्पू यादव, बीरू यादव, सुनील यादव और कौलेश यादव को आरोपी बनाते हुए मामला दर्ज कराया गया है।

आरोपी लगाया गया है कि होली के दिन शाम 7 बजे सभी आरोपियों ने एकमत होकर गाली-गलौज की, पत्थरबाजी (Stone Pelting) की और नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी की। पुलिस दोनों मामले की जांच कर रही है।

TAGGED:
Share This Article