कोडरमा: वन्य प्राणी प्रक्षेत्र (Wildlife Sanctuary) अंतर्गत खलकथंबी जंगल में अवैध रूप से ढिबरा उत्खनन (Quarry Excavation) को लेकर गुरुवार को वन विभाग (Forest department) और पुलिस की संयुक्त छापेमारी के दो दिन बाद प्राथमिकी दर्ज (FIR) की गई है।
JCB चोरी का आरोप
वनपाल उस्मान ने थाना में आवेदन दिया है, जिसमें JCB चोरी का आरोप सुरेश साव, वीरेंद्र साव, रंजन रजवार और जितेंद्र रजवार को आरोपित बनाया गया है।
खलकथंबी में अवैध रूप से हो रहे ढिबरा उत्खनन मामले में वनपाल छत्रपति शिवा ने वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मनु कुमार, नरेश राजवंशी, डब्लू मोदी, बिकु कुमार और मनोज कुशवाहा को आरोपित बनाया गया है।