FIR In Dhurva Police Station : झारखंड होमगार्ड विभाग में फर्जी तरीके से नौकरी करने के मामले (Fraudulent Employment Cases) में कंपनी कमांडर समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।
यह मामला गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन विभाग के DG अनिल पालटा (DG Anil Palta) के निर्देश पर धुर्वा थाना में शनिवार को दर्ज हुआ है।
पुलिस कर रही है पूरे मामले की जांच
जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है उनमें कंपनी कमांडर कैलाश यादव (Kailash Yadav) के अलावा फर्जी तरीके से होमगार्ड की नौकरी कर रहे आरिफ अंसारी, आसिफ अंसारी, जगदीश टोप्पो और निसाद अहमद केा नाम शामिल है।
फर्जी तरीके के नौकरी करने वाले सभी रांची के कांके, रातू और नामकुम के रहने वाले हैं। मिली जानकारी के अनुसार चारों व्यक्ति पर कंपनी कमांडर कैलाश यादव की मदद से अभिलेख में छेड़छाड़ कर होमगार्ड विभाग में फर्जी तरीके से नौकरी करने का आरोप है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।