रामगढ़: एमडी नईम अंसारी एंड असाही इंजीनियरिंग एंड कंट्रक्शन कंपनी (जेवी) का साङोदार देवांशु शाहा ने तीन अज्ञात लोगों पर रंगदारी वसूलने के लिए कर्मी बहादुर मुमरू को को जान से मारने की नियत से गोली मारने की लिखित शिकायत दी है।
वहीं गिद्दी थाना पुलिस ने देवांशु शाहा के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है।
दर्ज मामले में कहा है कि फरवरी 2020 में गिद्दी दामोदर नदी से गिद्दी सी बिरसा चौक तक की सड़क पर कालीकरण व सड़क किनारे नाली निर्माण कार्य शुरू हुआ था।
बीते चार फरवरी की रात आठ बजे मेरे कर्मी द्वारा निर्माण कार्य की देखरेख की जा रही थी। कार्य स्थल पर गिद्दी बस्ती केंदीयाटोला निवासी बहादुर काम करवा रहा था।
गिद्दी-नयामोड़ मार्ग के नया रेलीगढ़ा कांटा घर के पास बाइक सवार दो लोग आए। बाइक सवार ने बहादुर से पूछा कि मुंशी कहा है।
बहादुर मुमरू द्वारा अनभिज्ञता जाहिर करने पर बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति ने कहा कि विकास तिवारी से बिना बात किए कैसे काम चल रहा है।
यह कहते हुए उसने पिस्तौल निकाल कर बहादुर मुमरू पर दो गोलियां चला दी। इसमें एक बहादुर मुमरू के दाहिने जांघ में लगी।
जबकि दूसरी गोली निकल गई। इसके बाद दोनों बाइक सवार वाशरी कॉलोनी गिद्दी सी की ओर भाग गए।
जबकि कर्मी अंधेरा होने के कारण उनके चेहरे देख नहीं पाया। कहा कि चार फरवरी की दोपहर 2.10 बजे उनके मोबाइल नंबर 9934103653/9430157780 पर एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। इसका नंबर 8763828140 है।