गिरिडीह: पत्थर खदान (Stone Quarry) में एक बड़े चट्टान की चपेट में आकर पोकलेन चालक की मौत (Poklen Driver Death) हो गई थी। घटना पांच दिन पहले गिरिडीह के धनवार के पारोडीह पत्थर खदान में हुई थी।
रविवार को इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। डीएमओ सतीश नायक (DMO Satish Nayak) के आवेदन पर खदान के लीजधारक सुदामा यादव समेत उसके सिडिकेंट के आठ सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस सक्रिय हो गई है। केस दर्ज कर आरोपियों को दबोचने में जुट गई है। सभी फरार बताए जा रहे हैं।
इनके खिलाफ दर्ज हुआ है मामला
जानकारी के अनुसार, पारोडीह निवासी सुदामा यादव (Sudama Yadav) के सिडिकेंट के सदस्यों में कोडरमा के मरकच्चो के विगहा निवासी राधेश्याम स्वर्णकार, पूरनाडीह गांव निवासी झगरु यादव, धनवार के नवागढ् चट्टी संजय साव, डोमचांच निवासी देवनारायण मेहता, बेरहाडीह गांव निवासी राजेश कुमार और हाइवा मालिक व धनवार के पथलडीहा गांव निवासी प्रकाश यादव के खिलाफ मामला दर्ज है। एक हाइवा मालिक (Hiva Owner) की पहचान में पुलिस जुटी है।