साहिबगंज : गुरुवार को 6 साल की एक मासूम अमृता कुमारी घायल अवस्था में झाड़ी में मिली थी।
शुक्रवार को बच्ची की मां लक्ष्मी देवी के बयान पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
मामला साहिबगंज (Sahibganj) के राधानगर थाना (Radhanagar Police Station) क्षेत्र की पश्चिमी उधवा पंचायत के खाड़ी टोले है।
सदर अस्पताल में चल रहा बच्ची का इलाज
जानकारी के अनुसार, बुधवार की शाम को बच्ची की मां पड़ोस में गई थी। इस बीच अमृता बिस्तर से गायब हो गई।
गुरुवार की सुबह कुछ लोग शौच के लिए आम बगीचे की तरफ जा रहे थे, तभी झाड़ी में वह घायल अवस्था में पाई गई।
उसके सिर से खून बह रहा था। बच्ची को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल राजमहल (Raj Mahal) भेजा गया, जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए साहिबगंज सदर अस्पताल (Sahibganj Sadar Hospital) भेज दिया।
वहां उसका इलाज चल रहा है। राधानगर थाना प्रभारी राकेश कुमार ने पीड़िता की मां लक्ष्मी देवी के फर्द बयान पर अज्ञात पर केस दर्जी किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।