इजरायल से जोड़े जा रहे लेबनान में पेजर विस्फोट के मामले, अभी तक…

Digital News
1 Min Read

Cases of pager explosions in Lebanon: लेबनान में हुए पेजर विस्फोट के के मामले ने स्थिति को गंभीर बना दिया है। इस हमले के तार इजरायल से जोड़े जा रहे हैं।

इजरायल की तरफ से आधिकारिक रूप से अभी तक इस मामले में कुछ कहा नहीं गया है। इसी बीच खबर ये भी है कि इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने 5 हजार पेजरों में छोटे विस्फोटक शामिल कर दिए थे।

इंटरनेशनल मीडिया के अनुसार, लेबनान के अलग-अलग हिस्सों में हिजबुल्ला के कुछ सदस्यों समेत 9 लोगों की मौत हुई है। साथ ही करीब 9 हजार लोग घायल हुए हैं।

रॉयटर्स की रिपोर्ट बताती है कि लेबनान के सुरक्षा सूत्रों और अन्य सूत्रों ने बताया है कि मोसाद ने ताइवान में बने 5 हजार पेजरों में छोटे विस्फोटक लगा दिए थे।

लेबनान सिक्युरिटी से जुड़े एक सूत्र ने बताया है कि समूह ने ताइवान की कंपनी गोल्ड अपोलो से 5 हजार बीपर्स ऑर्डर किए थे। Coded Message मिलने के बाद 3 हजार पेजर फट गए। एक अन्य सुरक्षा सूत्र ने रॉयटर्स को बताया है कि नए पेजरों में 3 ग्राम तक विस्फोटक था। इसका हिजबुल्ला को महीनों तक पता नहीं चला।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article