रांची: नामकुम (Namkum) सदाबहार चौक स्थित अर्चना मेडिकल हॉल (Archana Medical Hall) में बीती रात चोरों ने दरवाजा तोड़कर चोरी कर ली। इस संबंध में मेडिकल हॉल संचालक सूरज सिंह ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
सूरज ने बताया कि दुकान में एक लकड़ी का दरवाजा था उसे मैं तोड़कर चोर अंदर प्रवेश किए और दराज में रखा 80 हजार रुपए नगद एवं 8 हजार का सामान ले गए।
दुर्गा पूजा को लेकर बढ़ी चोरी की संख्या
वहीं कुछ दिन पूर्व ही राम चैमीन दुकान में चोरी हुई थी। दुकानदारों ने पुलिस से मांग किया कि दुर्गा पूजा (Durga Puja) को लेकर चोरी में काफी वृद्धि हुई है, इसलिए चौक सहित कॉलोनियों (Colonies) में भी गश्त तेज की जाए।