CAT 2024 : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) कोलकाता द्वारा आयोजित CAT 2024 प्रवेश परीक्षा की प्रोविजनल Answer Key 3 दिसंबर को जारी की जाएगी।
बताते चलें आंसर की जारी होने के बाद परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी 3 दिसंबर की शाम 6 बजे से रात 11:55 बजे तक अपनी आपत्तियां ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं।
आपत्ति दर्ज करने के लिए परीक्षार्थियों को अपने कैट लॉगिन आईडी (CAT Login ID) के जरिए आवेदन करना होगा। यदि कोई आपत्ति सही पाई जाती है, तो संबंधित प्रश्न की आंसर-की में बदलाव किया जाएगा।
फाइनल आंसर-की और रिजल्ट दिसंबर के अंतिम सप्ताह या जनवरी 2025 के पहले सप्ताह में जारी किए जाने की संभावना है। परीक्षा में सफल अभ्यर्थी अपने कैट स्कोर के आधार पर देशभर के प्रमुख प्रबंधन संस्थानों में नामांकन ले सकेंगे।