Patna-Tata Vande Bharat: शनिवार को पटना से टाटा जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (Patna-Tata Vande Bharat) की चपेट में मवेशी के आ जाने के कारण आधे घंटे तक परिचालन प्रभावित रहा। कोडरमा स्टेशन से थोड़ी दूरी पर घटी।
पत्थर मारने से शीशा टूटने का मामला भी सामने आया
बाद में इसकी सूचना कोडरमा RPF को मिलने के बाद RPF मौके पर पहुंचकर ट्रेन में फंसी गाय को बाहर निकाला गया।
इसके बाद उक्त ट्रेन अपने गंतव्य की ओर रवाना हुई। इस दौरान ट्रेन आधे घंटे तक रुकी रही। कोडरमा-गया रेलखंड के पहाड़पुर स्टेशन (Paharpur Station) के पास शनिवार को पटना-टाटा वंदे भारत ट्रेन के एक Coach C-4 में पत्थर मारने से शीशा टूटने का मामला भी सामने आया है