लोहरदगा में तिरंगा लगे स्कार्पियो से की जा रही थी पशु तस्करी, पुलिस ने…

बताया जाता है कि स्कार्पियो (जेएच 05एल 9988) में चार मवेशी को लोड कर लोहरदगा की ओर ले जाया जा रहा था।

News Aroma Media
1 Min Read

लोहरदगा: जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुरुवार को एक स्कॉर्पियो वाहन में तिरंगा झंडा (tricolor flag) लगाकर चार प्रतिबंधित गोवंशीय पशु की तस्करी (cattle smuggling) करते वाहन को पकड़ा है। हालांकि, वाहन चालक और पशु तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे हैं।

पशु तस्कर पुलिस को देख भाग निकले

बताया जाता है कि स्कार्पियो (JH 05L 9988) में चार मवेशी को लोड कर लोहरदगा की ओर ले जाया जा रहा था। इस बाबत थाना प्रभारी अभिनव कुमार ने बताया कि स्कार्पियो चालक एवं पशु तस्कर पुलिस को देख दूर में गाड़ी खड़ा कर भाग निकले।

गाड़ी के अंदर चार मवेशी को रखा गया था. स्कॉर्पियो वाहन का तीसरे ओनर है मोहम्मद कलाम खान. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Share This Article