ट्रेन में पकड़ा गया चोरी के आरोप में, पूछताछ में पता चला लव जिहाद का मामला…

उसको गुजरात की अहमदाबाद रेलवे पुलिस ने वंदे भारत ट्रेन में चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था। लेकिन, जब पूछताछ हुई, तब लव जिहाद का खुलासा हुआ

News Update
3 Min Read

Love Jihad Case: अलीगढ़ के मौलाना आजाद नगर का रहने वाले आरोपी का नाम मोहम्मद शहबाज (Mohammad Shahbaz) है।

उसको गुजरात की अहमदाबाद रेलवे पुलिस ने वंदे भारत ट्रेन में चोरी के मामले (Theft Cases) में गिरफ्तार किया था। लेकिन, जब पूछताछ हुई, तब लव जिहाद का खुलासा हुआ।

पुलिस ने उसके पास से फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड और पासबुक के अलावा अन्य दस्तावेज बरामद किए। इसके साथ ही कई लोगों के बयान लिए गए।

हम्मद शहबाज के PNB अकाउंट से करोड़ों के ट्रांजेक्शन सामने आए हैं।पूरे मामले को लेकर एसपी बलराम मीणा ने बताया कि दो सितंबर को वंदेभारत ट्रेन में चोरी की घटना हुई थी।

हर्षित चौधरी के नाम से बुक था सीट 

ट्रेन में CCTV फुटेज से पुलिस ने मोहम्मद शहबाज की सीट का नंबर निकाला। साथ ही रिजर्वेशन चार्ट खंगाला। इसके बाद पूरी डिटेल मिली, पता चला कि जिस सीट पर आरोपी बैठा था, वो हर्षित चौधरी के नाम से बुक था।

- Advertisement -
sikkim-ad

रिजर्वेशन चार्ट में पड़े मोबाइल नंबर से आरोपी की लोकेशन दिल्ली में मिली। इस पर गुजरात पुलिस दिल्ली पहुंची और आरोपी को दबोच लिया। उन्होंने आगे कहा, पकड़े जाने पर आरोपी ने अपना नाम हर्षित चौधरी बताते हुए खुद को आर्मी में मेजर बताया।

दरअसल, अहमदाबाद में भी वह एक लड़की के परिवार से मिलने आया था। मुलाकात के बाद वो दिल्ली जाने वाली वंदे भारत ट्रेन में चढ़ गया।

इसी दौरान उसने बैग चोरी की घटना को अंजाम दिया। जांच में सामने आया कि मोहम्मद शहबाज 2015 में सेना की 8 राजपुताना राइफल्स दिल्ली यूनिट में भर्ती हुआ था।

लेकिन पहले जम्मू-कश्मीर और बाद में नॉर्थ सिलीगुड़ी में पोस्टिंग के दौरान अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने उसे जून, 2024 में बर्खास्त कर दिया था।

धर्म परिवर्तन करने डालता था दबाव

सेना में होने के कारण ही इसने अधिकारियों के नाम पर फर्जी आई कार्ड (Fake ID Card) भी बनाए थे। बर्खास्त होने से पहले भी वह फर्जी आई कार्ड के माध्यम से लड़कियों को फंसाता था।

इस मामले को लेकर अलीगढ़ के SP सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि बन्ना देवी थाने में एक पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें गंभीर आरोप लगाए गए थे। आरोपी शहबाज खान ने अपना नाम हर्षित चौधरी बताकर उससे शादी रचाया था।

आरोपी लगातार धर्म परिवर्तन करने का दबाव डालता था। धोखे में रखकर शादी करने को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया था। अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा जितनी भी महिलाएं फंसी हैं, उनको ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है।

Share This Article